श्री राम कथा के लिए भूमि पूजन सम्पन्न


ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-2 ग्रीन बेल्ट में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को कथा के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर भी उपस्थित थे। 
श्रीराम कथा के संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक सुप्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल जी कथा वाचन करेंगे। भूमि पूजन अवसर पर पीपी मिश्रा, उमेश बंसल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, ललित शर्मा, सौरभ बंसल, मनोज गर्ग, मुकुल गोयल, गौरव उपाध्याय, अवधेश पांडे, अमरजीत सिंह, जी. पी. गोस्वामी, ओम प्रकाश अग्रवाल, मनजीत सिंह, के.के.शर्मा, देवी शरण शर्मा, सतीश गोयल, आलोक गोयल, मनोज गुप्ता, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित थे।