नोएडा। निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के पंजीकरण और भवन निर्माण बोर्ड श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ योजनाओं के लाभ देने के लिए श्रम विभाग द्वारा बरौला सैक्टर-49 नौएडा लेबर चैक पर कैम्प लगाया गया। कैम्प में पहुंचे मजदूरों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार सिंह, हंसराज सिंह, बाबू नवीन कुमार सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेता राजकरन सिंह, प्रदीप चंदीला ने बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह योजना, चिकित्सा योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना, गंभीर बीमारी योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मजदूरों से अपील की कि जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वे अपना पंजीकरण करवा लेें। पंजीकरण होने के साथ ही उनका 5 लाख रूपया का बीमा कवरेज शुरू हो जाता है। 3000 हजार रू0 स्वास्थ्य चेकअप के लिए मिलता है और बेटी की शादी में 55 हजार रूपया मिलता है। बच्चा होने पर 22000 हजार रू0 मिलता है जैसे कई लाभ मिलने शुरू हो जाते हैं। इस कार्यक्रम से भवन निर्माण से संबंधित अधिक से अधिक श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त होगा। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिविर लगाने का कार्य आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और जिन श्रमिकों के पंजीकरण नहीं हुए हैं उनके पंजीकरण किये जायेंगे।
शिविर लगाकर भवन निर्माण बोर्ड ने मजदूरों का पंजीकरण किया