2022 तक 10 करोड़ रोजगार पैदा करने का अनुमान
ग्रेटर नोएडा। एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्राॅनिका इंडिया का आयोजन किया गया। इसमें देश और दुनिया की 650 कंपनियों ने भाग लिया। इनमें इलेक्ट्रॉनिक कल पुर्जे और मशीनरी बनाने वाली बड़ी कंपनियां शामिल थी।
आयोजकों का अनुमान है कि इससे वर्ष 2022 तक जीडीपी 16 से 25ः तक बढ़ेगी तथा 10 करोड़ नए रोजगार पैदा होंगे। मैसे मुनचेन इंडिया के सीईओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिका इंडिया के इस चैथे संस्करण में प्रदर्शनी स्पेस 70ः तक बढ़ाया गया है। जिससे यह सबसे बड़ी प्रदर्शनी बन गई है और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए प्रमुख व्यापार मेले के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इस मेले में विश्व की प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। जिनमें एसटी, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, साउथ ईस्ट एशिया की ली चैम्प, पीटीई लि.कॉरपोरेशन, मिलेनियम सेमीकंडक्टर्स, पैनासोनिक, एएसएम, जेयूकेआई, हुमीसील, यामाहा, माइक्रोनिक, क्योरित्सु, इलेक्ट्रोल्यूब आदि प्रमुख रूप से शामिल थी। मेले का यह संस्करण एक लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के विजन तथा कंपोनेंट और डिजाइन निर्माण पर केंद्रित था।
मेले के दौरान कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। इसमें हेल्ला इंडिया, होंडा कार्स, इंटेज टेक्नोलॉजी, लावा, सैमसंग, सोनी, वीवो, मिंडा, हैवेल्स, वोल्टास, मारुति सुजुकी, फॉक्सकॉन जैसी बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।