ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया। जिला जज विशेष शर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 250 पौधे लगाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेश चंद्रा, डीएफओ पीके श्रीवास्तव एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
जिला न्यायालय परिसर में लगाए गए 250 पौधे