पैराडाइज न्यूज
गे्रटर नोएडा। हॉस्पिटेलिटी एक्सपोजीशन का आयोजन एक्सपोमार्ट में 07 से 10 अगस्त तक किया जाएगा। ईपीसीएच के द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय एक्सपोजीशन में 650 से अधिक उत्पादक और निर्यातक कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। मेले में आयोजकों को उम्मीद है कि कई देशों के 25 हजार से अधिक विजिटर आयेंगे। दक्षिण एशिया की यह सबसे बड़ी हॉस्पिटेलिटी प्रदर्शनी है। एक्सपोमार्ट में 45 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जाएगा। ईपीसीएच के चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि हॉस्पिटेलिटी एक्सपोजीशन की यह प्रदर्शनी विश्व में अपना विशेष स्थान रखती है। इसमें रिटेल, एफ एंड बी, फूड प्रोसेसिंग, बेकिंग, हाउस कीपिंग, आर्किटेक्ट, डिजाइन आदि के निर्यातक भाग लेंगे। यह प्रदर्शनी हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में गुणात्मक वृद्धि का कार्य करेगी।
हॉस्पिटेलिटी एक्सपोजीशन एक्सपोमार्ट में 7 अगस्त से