पुलिस और अर्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च
पैराडाइज न्यूज
गौतमबुद्धनगर । जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए अधिकारियों के द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शरद चंद्र के नेतृत्व में जेवर शहर में पुलिस, पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया और सभी मतदाताओं को संदेश दिया गया कि आगामी 11 अप्रैल को अपने मत का स्वतंत्र होकर प्रयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।