निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां तेज
गौतमबुद्धनगर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के पर्चे दाखिल कर दिये हैं। आगे की प्रक्रिया चल रही है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। जिला अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने दायित्व को जिम्मेदारी से पूर्ण करें तथा निर्वाचन की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। निर्वाचन सफलतापूर्वक कराने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए जगह-जगह अधिकारी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैलियों के आयोजन किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण भी लगातार पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस तथा जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों तथा पैरा मिलिट्री के जवान लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। कर्मचारियों की गतिविधियों की जीपीएस मॉनिटरिंग की जाएगीसभी मतदान केंद्रों पर सुचारू मतदान की दुरुस्त व्यवस्था की जाएगीजिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों तथा दलों से कहा है कि सभी चुनाव आचार संहिता का पालन करें। प्रत्याशियों के खर्च पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी दृष्टि है। किसी भी प्रकार की भ्रम अथवा अफवाह फैलाने वाली अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीप्रशासन के द्वारा ऑडियो वीडियो के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस सीट पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।